नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार की प्रवर्तन शाखा ने रविवार को कर चोरी मामले में 50 करोड़ रुपये मूल्य टीवी सेट का एक बड़ा जखीरा जब्त किए हैं।
मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में निजी कंपनी जी.एस. ओवरसीज से व्यापार और कर विभाग की प्रवर्तन शाखा ने बड़ी संख्या में एलईडी टीवी सेट के जब्त किए हैं।
आयुक्त (व्यापार और कर) एस.एस. यादव ने कहा, “कंपनी व्यापार एवं कर विभाग के साथ पंजीकृत भी नहीं थी। इसने किसी भी कर का भुगतान नहीं किया, जबकि इसका कारोबार सीमा से ऊपर है। कंपनी द्वारा अनुमानित कर चोरी 10 करोड़ रुपये की है।”
दिल्ली मूल्य संवर्धित कर अधिनियम के अनुसार, 2004 से किसी भी व्यक्ति या संस्था का 20 लाख रुपये से अधिक वार्षिक कारोबार होने पर विभाग के साथ पंजीकरण अनिवार्य है।
यादव ने कहा, “विभाग ने डीवीएटी अधिनियम 2004 की विभिन्न दंडात्मक प्रावधानों के तहत कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।”
उन्होंने कहा कि कर चोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।