नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी की सरकार ने सोमवार को दिल्ली मूल्य संवर्धित (वैट) कर 2015 (द्वितीय संशोधन) विधेयक में एक संशोधन प्रस्तावित किया है। इससे राजधानी में पेट्रोलियम पदार्थो, तंबाकू और सोडा पेय पदार्थो के दामों में इजाफा हो सकता है।
मौजूदा समय में दिल्ली में मूल्य संवर्धित कर की चौथी अनुसूची के तहत वस्तुओं पर वैट 20 फीसदी तय है। प्रस्तावित संशोधन विधेयक से आप सरकार को 12.5 फीसदी से 30 फीसदी तक वैट लगाने का अधिकार होगा।
5,000 रुपये से अधिक कीमत की घड़ियां भी इस श्रेणी के तहत आएंगी।
पंजीकरण रद्द कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से भी संशोधन लाया गया है।