नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को उप राज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली पुलिस से राजधानी के अस्पतालों में चिकित्सकों को सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की अपील की।
उन्होंने यह अपील दो अस्पतालों में चिकित्सकों के खिलाफ हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए की।
मंत्री ने पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी से दोनों मामलों में जांच की मांग की और अगले 15 दिनों में रपट पेश करने को कहा। दोनों मामले भगवान महावीर हॉस्पिटल और बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल से संबंधित हैं।
जैन ने कहा, “आपसे दोनों मामलों में जांच तथा दोषियों की जवाबदेही तय करने का अनुरोध किया जाता है। यह रपट अगले 15 दिनों में मुझे भेजा जाए।”
जंग को लिखे पत्र में जैन ने लिखा, “आपने पुलिस को भले ही अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं, लेकिन फिर भी दो घटनाएं हुई हैं।”
उन्होंने लिखा, “इन घटनाओं में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे। लेकिन उन्होंने घटना को नहीं रोका और मूक दर्शक बने रहे।”
जैन ने लिखा, “ऐसा लगता है कि ऐसे मामले पैदा करने के लिए और अस्पतालों में सेवा बदहाल कर चिकित्सकों में अंसतोष फैलाने के लिए पुलिस जानबूझ कर ऐसा कर रही है।”
उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसे मामलों से निपटने के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी को नामित करना चाहिए।
गौरतलब है कि दिल्ली के 22 सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट चिकित्सक 22-23 जून को सुरक्षा तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे।