नई दिल्ली, 5 मई – देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 7.10 रुपए लीटर महंगा हो गया है और पेट्रोल के दाम में भी 1.67 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी और डीजल पर वैट 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने के फैसले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल का दाम बढ़कर 71.26 रुपए प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल की कीमत 69.59 रुपए प्रति लीटर हो गई।