नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की एक शाखा से 6,172 करोड़ रुपये हांगकांग भेजे जाने के मामले में चल रही जांच के तहत रविवार को दिल्ली में 50 जगह छापेमारी की है।
सीबीआई ने उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा द्वारा दिए गए पते पर ये छापे मारे।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “कंपनियों द्वारा दिए गए अधिकांश पते फर्जी थे। दिल्ली के 50 स्थानों पर छापेमारी जारी रखी गई।”