नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण में कमी लाने के मकसद से दिल्ली सरकार की पहल पर सोमवार को पांचवां कार-फ्री डे मनाया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, विवेकानंद मार्ग पर मुनिरका टी-प्वाइंट से हयात होटल टी-प्वाइंट तक सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक यानी आठ घंटे कारों की आवाजाही बंद रहेगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह आठ बजे मुनिरका बस स्टैंड से एक साइकिल रैली का नेतृत्व कर कार-फ्री डे की शुरुआत करेंगे।
साइकिल रैली में दिल्ली के सभी कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक भाग लेंगे।