नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि उसने 30 पिस्तौलों, 10 मैगजीन और 25 जिंदा कारतूस के साथ एक अंतर्राज्यीय बंदूक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ये हथियार स्थानीय अपराधियों और गिरोह के सदस्यों के पास पहुंचाए जाने थे।
पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव (विशेष प्रकोष्ठ) ने कहा, “मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वैजर (29) को रविवार को कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया गया। वह दिल्ली में अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति करने उत्तर प्रदेश से आया था।”
यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश के कैराना का निवासी वैजर दो बड़े बैग लिए हुए था। 30 स्वचालित पिस्तौलें और 10 मैगजीन एक बैक से बरामद हुईं, और 17 देसी पिस्तौलें और 25 जिंदा कारतूस दूसरे बैग से बरामद हुए।”
पूछताछ के दौरान वैजर ने बताया कि वह अपने गांव के कुख्यात हथियार तस्कर मूसा का साथी है, और पिछले तीन सालों से हथियारों की आपूर्ति कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, वे इन हथियारों को मध्यप्रदेश और झारखंड से खरीदते थे, और उन्हें दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अपराधियों और गिरोहों को आपूर्ति करते थे। हालांकि मूसा की गिरफ्तारी के बाद वैजर उसके कैरियर के रूप में काम करने लगा।