नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह मौसम गर्म रहा और यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। सुबह 10 बजे, पालम इलाके का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 59 प्रतिशत रहा।
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि दिन में गर्मी और शुष्क मौसम रहेगा।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, कम से कम अगले छह दिनों तक बारिश या आंधी आने की कोई संभावना नहीं है।
निजी मौसम पूवार्नुमान एजेंसी स्कायमेट के निदेशक महेश पलावत ने आईएएनएस को बताया, “दिन में गर्मी होगी, लेकिन ‘लू’ से राहत रहेगी।”
उन्होंने कहा, “आने वाले सप्ताह में दिन गर्म और शुष्क रहने की संभावना है और फिलहाल गर्मी से किसी तरह की राहत मिलने के आसार नहीं हैं।”
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता खराब रही।