नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जीवनसाथी ढूंढने को लेकर अनुबंध फाउंडेशन ‘सीनियर सिटिजन्स जीवन साथी सम्मेलन’ नामक एक अनोखा आयोजन कर रहा है। इस पहल में 50 वर्ष से अधिक आयु के कुंवारे, तलाकशुदा, विधवा या विधुर पुरुष या स्त्री हिस्सा लेकर अपना जीवनसाथी चुन सकते हैं।
इस पहल का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद की संस्था अनुबंध फाउंडेशन कर रहा है, जिसका सहयोग रिजवान अदातिया फाउंडेशन कर रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी के मयूर विहार फेज-2 स्थित नीलम माता मंदिर के निकट कम्युनिटी हॉल में 18 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से इस पहल का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें हिस्सा लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा और किसी भी जाति, धर्म और राज्य के लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
सीनियर सिटीजन फोरम, नई दिल्ली-91 के अध्यक्ष वी.बी.शरण ने कहा कि खास बात यह है कि दिल्ली से बाहर की महिलाओं को उत्साहित करने के उद्देश्य से फाउंडेशन उन्हें वापस लौटने का किराया भी मुहैया कराएगी।
उम्मीदवार अपना बायोडाटा, एक तस्वीर तथा एक पहचान पत्र के साथ वीबी शरण, 182-बी, पॉकेट-ए, मयूर विहार फेज-2, नई दिल्ली-110091 के पते पर 12 सितंबर से पहले भेज सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार चाहें तो अपना आवेदन ईमेल-वीबीशरण2005एट याहूडॉट को डॉट इन पर भेज सकते हैं।