नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में मंगलवार से पुरुषों की फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन स्टाइल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का 60वां संस्करण और महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का 18वां संस्करण शुरू हो गया।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के तत्वावधान में करवाए जा रहे चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया।
चैम्पियनशिप की मेजबानी रेलवे की आरएसपीबी बोर्ड ही कर रहा है और चैम्पियनशिप 31 दिसंबर तक चलेगा।
इससे पहले रेलवे ने 1991 में वाराणसी में आखिरी बार चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी।
चैम्पियनशिप में निम्न भारवर्गो के तहत स्पर्धाएं होंगी।
फ्रीस्टाइल : 57, 61, 65, 70, 74, 86, 97 और 125 किलोग्राम भारवर्ग।
ग्रीको रोमन स्टाइल : 59, 66, 71, 75, 80, 85, 98 और 130 किलोग्राम भारवर्ग
महिला चैम्पियनशिप : 48, 53, 55, 58, 60, 63, 69 और 75 किलोग्राम भारवर्ग
राष्ट्रीय राजधानी में चैम्पियनशिप का आयोजन पूरे 20 वर्षो के अंतराल के बाद हो रहा है।