नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के एक सामाजिक संगठन ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से राजधानी में मदिरापान के लिए कानूनी आयु को घटाकर 21 साल करने का आग्रह किया। संस्था ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों से निपटने के लिए नियामक प्राधिकरण बनाने की भी गुजारिश की है।
कम्युनिटी अगेंस्ट ड्रंकन ड्राइविंग (सीएडीडी) के संस्थापक प्रिंस सिंघल ने केजरीवाल को एक दस्तावेज सौंपा है। इसमें शराब पीने की आयु को 25 से घटाकर 21 साल करने की बात कही गई है। साथ ही बताया गया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों से कैसे निपटा जा सकता है।
इसमें कहा गया है कि इस मामले से निपटने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाला नियामक प्राधिकरण बनाया जाए। साथ ही दिल्ली उत्पाद कानून को लागू करने के लिए पुलिस पर निर्भरता कम की जाए और इसके लिए एक अलग से समिति बनाई जाए।