दिल्ली में बिजली के दाम बढ़ने वाले हैं. डीईआरसी ने जुलाई से बिजली के दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं. बिजली दरों को लेकर डीईआरसी शनिवार को भी जन सुनवाई करेगी. शुक्रवार को जन सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता और आरडब्ल्यू के सदस्यों के बीच जमकर बहस हुई थी.
राजधानी में बिजली भले ही ‘बिजली गुल’ हो मगर इसे लेकर ‘हंगामा फुल’ है. दिल्ली में बिजली की कीमतें तय करने वाली संस्था DERC की तरफ से बुलाई गई जन सुनवाई के दौरान खूब हंगामा हुआ. RWA वालों ने सीधे-सीधे कांग्रेस नेताओं की मंशा पर सवाल उठा दिए. वहीं, कांग्रेस के नेताओं के सामने मुश्किल ये खड़ी हो गई कि वो RWA वालों के सामने विलेन बनें तो बनें कैसे. मगर इस हंगामे के बीच DERC ने अपने हाथ खड़े कर दिए और साफ संदेश दे दिया कि 1 जुलाई से दिल्ली में बिजली का महंगा होना तय है.