नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। दिल्ली में गुरुवार को शाम 3.36 बजे बिजली की 6,044 मेगावाट मांग दर्ज की गई, जो अब तक की सर्वाधिक है। इससे पहले अधिकतम मांग 15 जुलाई 2014 को 5,925 मेगावाट दर्ज की गई थी।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, देखा गया है कि दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग दोपहर 2.00 बजे से 4.00 बजे तथा रात को 10.00 बजे से 11.30 के बजे के बीच रहती है।
दिल्ली में बिजली की कोई कमी नहीं है फिर भी देश हित व बिजली प्रणाली की सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली ट्रांसको लोगों से बिजली का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करने व नियमित कदम उठाने की अपील करती है।
ट्रांसको ने सलाह दी है कि विद्युत उपकरण उपयोग में नहीं हो तो उसे स्विच ऑफ (बंद) कर दें। अपने कुछ कामों के लोड को उस समय के लिए स्थगित कर दें, जब बिजली की मांग कम होती है। ऐसे अनेक कार्य होते हैं, जिन्हें उसी समय करना जरूरी नहीं होता तथा कार्य उस समय किए जा सकते हैं, जब बिजली की मांग कम हो। ऐसा करके बिजली की दरों को कम करने में भी सहायता मिलेगी।
ट्रांसको के अनुसार, चूंकि अभी उमस ज्यादा नहीं है, इसलिए ठंडा करने के लिए कूलर पर्याप्त प्रभावी है तथा इससे बिजली भी कम खर्च होती है। जब उपयोग में नहीं हो, तो अपने एयरकंडीशनर को बंद कर दें तथा इसके अलावा इनकी कुशलता बढ़ाने के लिए तापमान 25 डिग्री से 27 डिग्री पर सेट करें। स्टार रेटिंग वाले विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें। ये कम बिजली की खपत करते हैं।