नई दिल्ली-दिल्ली के मयूर विहार से लेकर ओखला, चाणक्यपुरी,संजय कैंप और गीता कॉलोनी इलाके में लगातार पानी की किल्लत जारी है. बुधवार (5 जून) को दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्ली में करीब 9 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से करीब 1004 एमजीडी पानी का उत्पादन किया. जो कि बीते दिनों से काफी ज्यादा है.
दिल्ली में लगातार जल संकट गहरा रहा है. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से लगातार लोगों से ये अपील की जा रही है कि वो पानी की बर्बादी न करें. इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि पानी की कमी की स्थिति जब तक सामान्य नहीं हो जाती तब तक इलाकों में केवल एक टाइम पानी आएगा.