नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में शुक्रवार को चौथा कार फ्री-डे मनाया गया। दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए हर माह की 22 तारीख को कार फ्री-डे मनाने का फैसला किया है।
कार फ्री-डे उत्तरी दिल्ली में विश्वविद्यालय के मेट्रो स्टेशन गेट नंबर तीन से छत्रसाल स्टेडियम की लालबत्ती के बीच छह किलोमीटर तक रखा गया।
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, “अगला कार फ्री-डे दक्षिणी दिल्ली में होगा। हम शहर में ऐसी कोशिशों के जरिए प्रदूषण स्तर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि सरकार अगले कार फ्री-डे से शहर भर में वृक्षारोपण अभियान भी शुरू करेगी।
इस क्रम में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विवि के विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ मिलकर एक साइकिल रैली की अगुवाई की। यह कार्यक्रम सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चला। इस रैली में विद्यार्थी और अध्यापक शामिल हुए।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस इस पहल में ठीक ढंग से सहयोग नहीं कर रही हैं, क्योंकि कार फ्री-डे वाले क्षेत्र में भी कई कारें नजर आ रही हैं।
सिसोदिया ने कहा, “मैं कार फ्री-डे वाले दिन कुछ कारें चलती हुई देख सकता हूं। यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए काम करें। इस तरह के कार्यक्रमों को सफल बनाने में पुलिस को सहयोग करना चाहिए।”
गौरतलब है कि पहला कार फ्री-डे 22 अक्टूबर को लाल किला, इंडिया गेट पर आयोजित किया गया था, दूसरा 22 नवंबर को द्वारका में और तीसरा 22 दिसंबर को लक्ष्मी नगर में आयोजित किया गया था।
कार फ्री-डे हर महीने की 22 तारीख को आयोजित किया जाता है, इसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में की थी।