नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में चिकनगुनिया के कारण लोगों की मौत का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। चिकनगुनिया से पीड़ित 80 वर्षीय एक व्यक्ति ने शहर के एक अस्पताल में मंगलवार शाम को दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अस्पताल ने कहा है कि पिछले तीन सप्ताह के दौरान चिकनगुनिया से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
शहर के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के मुताबिक, चिकनगुनिया से पीड़ित महेंद्र सिंह की मंगलवार शाम मौत हो गई।
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “चिकनगुनिया के कारण मरीज के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और 13 सितंबर की शाम उनकी मौत हो गई।”
अस्पताल द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, अस्पताल में चिकनगुनिया, डेंगू व बुखार के मरीज आ रहे हैं, जिनका इलाज निर्धारित दिशा-निर्देशों के मुताबिक किया जा रहा है।
दिल्ली में चिकनगुनिया से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा विज्ञान के मुताबिक, चिकनगुनिया से किसी की मौत नहीं हो सकती, लेकिन मरीज को अगर पहले से कोई अन्य बीमारी हो, तो ऐसी स्थिति में हालात बिगड़ सकते हैं और मरीज की मौत हो सकती है।
राजधानी स्थित गंगा राम अस्पताल में 13 सितंबर से लेकर अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बारा हिंदू राव अस्पताल में एक सितंबर को चिकनगुनिया से एक व्यक्ति की मौत हो गई।