नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि वह अगले महीने दिल्ली में होने वाले चुनाव के लिए कोई घोषणा-पत्र जारी नहीं करेगी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी द्वारा एक विजन दस्तावेज जारी किया जाएगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता अनंत कुमार ने यहां मीडिया को बताया, “दिल्ली में भाजपा घोषणा पत्र जारी नहीं करेगी। हम एक विजन दस्तावेज लाएंगे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किरण बेदी जारी करेंगे।”
उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी चार रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी 31 जनवरी, एक फरवरी, तीन फरवरी और चार फरवरी को रैलियों संबोधित करेंगे।
दिल्ली भाजपा इकाई के प्रमुख सतीश उपाध्याय ने कहा कि हर दिन छह फरवरी तक उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल से पांच सवाल पूछेगी।
दिल्ली में सात फरवरी को मतदान होना है और 10 फरवरी को मतगणना होगी।