नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में एक कारोबारी द्वारा नौकरी का लालच देकर 28 वर्षीय नौकरानी के साथ अपने घर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
घटना दक्षिणी दिल्ली के महरौली में 17 नवंबर को घटी।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता महरौली में ही कुछ घरों में गृह सहायिका का काम करती थी। आरोपी मोनू कुमार ने मोबाइल से कॉल कर पीड़िता को अपने घर नौकरी देने की पेशकश की।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “पीड़िता जब कारोबारी के घर पहुंची तो कारोबारी ने नौकरी देने का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।”
पीड़िता द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।