Assembly Election Results 2023: हाल ही में संपन्न राज्य चुनावों में कांग्रेस की जीत के प्रति आश्वस्त कांग्रेस समर्थक रविवार (3 दिसंबर) को नई दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और विधानसभा चुनाव परिणामों से पहले पटाखे फोड़े. छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए आज वोटों की गिनती होने वाली है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के चुनाव एक ही चरण में और छत्तीसगढ़ के चुनाव दो चरणों में हुए थे. सभी चार राज्यों में वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) से वोटों की गिनती की जाएगी.