नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्याथियों के लिए शनिवार को दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया शिक्षा मेला आयोजित की जा रही है। 37 ऑस्ट्रेलियाई संस्थान मेले में हिस्सा ले रहे हैं। 14 शहरों में आयोजित किए जाने वाले इस मेले में प्रख्यात ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान हिस्सा लेंगे।
प्लेसमेन्ट सेवा प्रदाता आईडीपी एजुकेशन इण्डिया दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मेले का आयोजन करने जा रहा है।
मेले की शुरुआत 25 जनवरी को कोलकाता से हुई और इसका समापन 11 फरवरी को कोयम्बटूर में होगा। इसके अलावा कई अन्य शहरों जैसे लुधियाना, चण्डीगढ़, अहमदाबाद, गुड़गांव, मुम्बई, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा और कोची में भी मेलों का आयोजन किया जाएगा।
आईडीपी एजुकेशन में भारत के कंट्री डायरेक्टर पीयूष कुमार ने कहा, “आईडीपी महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करने हेतु तत्पर है जिसके माध्यम से उन्हें विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ सीधे बातचीत करने तथा ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई से जुड़े सभी सवालों का जवाब प्राप्त करने का मौका मिलेगा।”