नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। विद्यार्थियों के लिए अग्रणी प्लेसमेंट सेवा प्रदाता आईडीपी एजुकेशन इंडिया की ओर से यहां के होटल शैंगरी-ला में 22 अगस्त को ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मेले का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे मेले का आयोजन देश के अन्य 14 शहरों में भी किए जाएंगे।
इस मेले में विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे विभिन्न ऑस्ट्रेलियाई संस्थानों के साथ संपर्क करने का मौका मिलेगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, मेले में ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान हिस्सा लेंगे। मेले की शुरुआत 17 अगस्त को कोलकाता से हुई और 3 सितंबर को कोयम्बटूर में इसका समापन होगा। इन शहरों के अलावा लुधियाना, चंडीगढ़, गुड़गांव, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा एवं कोच्चि में इन मेलों का आयोजन किया जाएगा।
आईडीपी एजुकेशन के क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिणी भारत, उत्तरी अमेरिका एवं यूके) हरमीत पेंटल ने बताया, “आईडीपी महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करने के लिए तत्पर है, जहां उन्हें इन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से सीधे बातचीत करने तथा ऑस्ट्रलिया में पढ़ाई से संबंधित सभी सवालों के जवाब पाने का मौका मिलेगा।”
देशभर में आयोजित इन मेलों में 36 ऑस्ट्रेयाई संस्थान हिस्सा ले रहे हैं। यह सभी विद्यार्थियों के लिए एक नि:शुल्क मंच है, जिसके माध्यम से उन्हें ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई की संभावनाओं का पता लगाने, अपनी पसंद के संस्थान में सीधे आवेदन करने तथा पाठ्यक्रम, छात्रवृत्ति आदि की जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
पेंटल ने बताया कि संस्थानों के प्रतिनिधियों से मिलने के अलावा योग्य विद्यार्थी आवेदन शुल्क में छूट एवं छात्रवृत्ति का लाभ भी उठा सकते हैं। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतिलिपी एवं फोटो कॉपी अपने साथ लेकर आएं। आप प्रशिक्षित एवं अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई सलाहकारों से विस्तृत परामर्श प्राप्त करने तथा पहले से पंजीकरण करवाने के लिए आइडीपी के कार्यालय भी जा सकते हैं।
दिल्ली में आईडीपी का ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मेला 33 ऑस्ट्रेलियाई संस्थानों के साथ सीधे बातचीत का मौका प्रदान करेगा।
आईडीपी एजुकेशन विद्यार्थियों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी प्लेसमेंट फर्म है, जिसके 30 देशों में 100 से ज्यादा काउंसलिंग सेंटर हैं। इसका स्वामित्व संयुक्त रूप से सीक लिमिटेड एवं 38 ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों के पास है तथा यह ब्रिटिश काउन्सिल एवं कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी के साथ दुनिया के अग्रणी इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट-आईईएलटीएस (ईएसओएल परीक्षा) की सह-मालिक भी है।