नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को पिता-पुत्र और उनके एक निकट संबंधी की हत्या कर दी गई और दो अन्य लोगों को घायल कर दिया गया। यह घटना तब हुई जब ये लोग घर में सोए हुए थे। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
राम किशन, उनके पुत्र राजू और दामाद किशन पाल की सोमवार की रात हत्या कर दी गई, जबकि तरुण (25) विनीत (14) को घायल कर दिया। राम किशन की उम्र लगभग 60 साल थी।
पुलिस के अनुसार, पांचों लोग नंदनगरी में अपने दो मंजिला भवन की छत पर सो रहे थे, जबकि परिवार की महिला सदस्य निचली मंजिल पर सो रहीं थीं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “सभी पांच लोगों के सिर पर लकड़ी के लट्ठ या लोहे की रॉड से हमले किए गए।”
अधिकारी ने कहा कि तरुण की हालत गंभीर है, लेकिन विनीत खतरे से बाहर है।
अधिकारी ने कहा कि हत्या के पीछे के उद्देश्य पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, “हमने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।”
अधिकारी ने कहा कि घर में जबरन घुसने के सबूत नहीं मिले हैं।