लखनऊ, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 14 रैलियों को संबोधित करेंगी।
पार्टी के एक कार्यकर्ता ने बताया कि हालिया महाराष्ट्र एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन और 2014 के लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मायावती दिल्ली विधानसभा चुनाव को गंभीरता से ले रही हैं।
मायावती ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने प्रचार कार्यक्रम को रविवार रात अंतिम रूप देने के बाद पार्टी नेताओं से दिल्ली के सभी सात संसदीय क्षेत्रों में दो-दो रैलियां आयोजित करने के लिए कहा।
यह पहली बार है जब बसपा प्रमुख राष्ट्रीय राजधानी में इतनी अधिक रैलियों को संबोधित करेंगी।
बसपा ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। उनकी नजर वोट के लिए दलित कॉलोनियों पर है। मायावती ने उत्तर प्रदेश से भी पार्टी नेताओं को दिल्ली में मतदाताओं के बीच प्रचार के लिए नियुक्त किया है।
एक पार्टी नेता ने बताया कि दिल्ली में मायावती की 14 रैलियों के लिए स्थान के चुनाव का काम मंगलवार तक पूरा हो जाएगा।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सात फरवरी को मतदान होना है, जबकि परिणाम 10 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।