नई दिल्ली,11 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने राजधानी में 200 शय्याओं वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येस्सो नाईक ने यह जानकारी दी। उन्होंने राज्यसभा को बताया कि संस्थान आयुर्वेदिक मामलों में परामर्श का सर्वोच्च केंद्र होगा। साथ ही यहां आयुर्वेद की पढ़ाई होगी और एम.डी और पी.एच.डी. की डिग्री दी जाएगी।