दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए एक सख्त और तकनीकी कदम उठाया है। अब राष्ट्रीय राजधानी के लगभग सभी पेट्रोल और डीजल पंपों पर ANPR (Automatic Number Plate Recognition) सिस्टम लगा दिया गया है। इसका मतलब साफ है—अगर आपका वाहन तय उम्र सीमा से पुराना है तो अब दिल्ली में पेट्रोल या डीजल नहीं भरवा पाएगा।
ANPR कैमरा एक आधुनिक तकनीक है जो वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन करता है और तुरंत वाहन की जानकारी प्राप्त कर लेता है। इसमें पता चलता है कि वाहन कितने साल पुराना है और क्या उसमें वैध PUC (Pollution Under Control) सर्टिफिकेट है या नहीं। अगर किसी वाहन की उम्र डीजल के मामले में 10 साल और पेट्रोल के मामले में 15 साल से अधिक है और वह वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं दिखा पाता है तो सिस्टम तुरंत अलर्ट जारी करेगा। ऐसे वाहन को ईंधन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।