IMD Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों के लिए उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भीषण शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की स्थिति की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि, “अगले 5 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है.”
आईएमडी ने कहा कि दक्षिण प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे चला जाएगा. कई इलाकों में सामान्य न्यूनतम तापमान रहने से शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा है, “पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर पश्चिम, पूर्व और पूर्व मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम रहने की संभावना है.”