नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के प्रगति मैदान में 13वें एलईडी एक्सपो का आयोजन 3 से 5 दिसंबर 2015 को किया जाएगा। एलईडी बल्बों की मांग बढ़ने की वजह से प्रदर्शनी स्थल के सभी स्टॉल तय समय से पहले ही शत-प्रतिशत बुक हो चुके हैं।
कंपनी सूत्रों के मुताबिक, 13वें एलईडी एक्सपो में लगभग 250 कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें 70 कंपनियां सिर्फ चीन से हैं। इस एक्सपो में भारत व चीन के अलावा भाग लेने वाली कंपनियों में फिनलैंड, हांगकांग, सिंगापुर, लाइवान व यूएई की कई जानी-मानी कंपनियां भाग ले रही हैं।
एलईडी बल्ब न सिर्फ बिजली के बिल में कमी लाते हैं, बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित भी माने जाते हैं। कुछ भारतीय कंपनियों की मानें तो ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत मंे बन रहे एलईडी बल्ब गुणवत्ता की दृष्टि से भी ज्यादा बेहतर हैं।
प्रधानमंत्री के घरेलू ऊर्जा कुशल प्रकाश कार्यक्रम की पहल के अनुसार, एलईडी बल्ब इस्तेमाल करने से उपभोक्ता बिजली बिलों में तकरीबन 40,000 करोड़ रुपये कम किए जा सकेंगे और 105 अरब यूनिट ऊर्जा बचाने में मदद मिलेगी।
स्ट्रीट लाइट राष्ट्रीय कार्यक्रम का लक्ष्य 3.5 करोड़ स्ट्रीट लाइट बदलने से 9,000 करोड़ किलोवाट की ऊर्जा की बचत की जा सकेगी। इसलिए देश में एलईडी बल्बों की मांग काफी बढ़ी है।