नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (जेएनयूएसयू) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और नौ अन्य के खिलाफ देशद्रोह के एक मामले में आरोपपत्र दाखिल किया। आरोप है कि कुछ छात्रों ने फरवरी 2016 में ‘राष्ट्र विरोधी’ नारे लगाए थे।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित आनंद के समक्ष दायर आरोपपत्र में पूर्व छात्र कार्यकर्ता उमर खालिद और अनिर्बन भट्टाचार्य के नाम भी शामिल हैं।
आरोपपत्र में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत देशद्रोह, जानबूझ कर चोट पहुंचाना, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज का उपयोग करना, गैरकानूनी रूप से इकट्ठे होना, दंगा और आपराधिक षड्यंत्र रचने की धाराएं लगाई गई हैं।
मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी।