नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के सभी कार्यालयों को प्यासे पक्षियों व जानवरों के लिए बर्तनों में पानी भरकर रखने का निर्देश दिया है।
मिश्रा ने बोर्ड को जारी एक निर्देश में कहा, “दिल्ली जल बोर्ड के सभी कार्यालयों की छतों पर या किसी उपयुक्त स्थान पर एक बड़े बर्तन में पानी रखना चाहिए, ताकि पक्षी या जानवर अपनी प्यास बुझा सकें।”
उन्होंने कहा, “शहर में झीलों व हरित क्षेत्र में उल्लेखनीय कमी आई है, जिसके कारण जानवरों व पक्षियों के पेयजल के स्रोत में भारी कमी आई है। भीषण गर्मी में पक्षियों व जानवरों की हालत बेहद खराब है। उन्हें पेयजल मुहैया कराने की तत्काल जरूरत है।”