नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली के जल संकट पर एक श्वेतपत्र जारी किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से राष्ट्रीय राजधानी के जल संकट से निपटने की योजना पेश करने को कहा।
नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली के जल संकट पर एक श्वेतपत्र जारी किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से राष्ट्रीय राजधानी के जल संकट से निपटने की योजना पेश करने को कहा।
आप नेता आशीष खेतान ने मीडिया से कहा, “हम हरेक नागरिक के लिए पानी चाहते हैं। पिछली बार हमने बिजली पर एक श्वेतपत्र पेश किया था, इस बार हम चाहते हैं कि दिल्ली के जल संकट से निपटने को लेकर भाजपा के पास क्या उपाय हैं, पेश करे।”
खेतान ने कहा कि आप दिल्ली के निवासियों को जल का अधिकार देगी।
आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर यहां के सभी नागरिकों को हर रोज 700 लीटर पानी मुफ्त देने की घोषणा की है।
खेतान ने कहा, “सभी नागरिकों को सस्ते दर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। डीजेबी (दिल्ली जल बोर्ड) अधिनियम में संशोधन किया जाएगा ताकि स्वच्छ पेयजल को नागरिक अधिकार बनाया जा सके।”
पार्टी ने जल संकट के अध्ययन और विश्लेषण के लिए एक खाका भी तैयार किया है।