वाशिंगटन, 14 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय उपन्यासकार और आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में दरअसल प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी की हार’ हुई है, जो सभी के लिए चेतावनी है।
न्यूयार्क टाइम्स में शनिवार को प्रकाशित उनके आलेख के अनुसार, “भाजपा को इस सप्ताह कड़ी सीख मिली है और आप को बेहद अच्छी सीख मिली है। अब दोनों पर नजर है।”
उन्होंने आप की जीत को अहंकारी पार्टी की पराजय कार दिया। सिंह ने कहा, “मोदी सरकार का मतदाताओं के साथ नौ महीने का हनीमून मंगलवार को समाप्त हो गया।”
उपन्यासकार ने राजनीतिक समीक्षक की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए लिखा, “यह सार और शैली की जीत हुई है। अगर भाजपा अपने मुख्य एजेंडे से जुड़ी रहेगी, तो इसके पास सिर्फ अपने पारंपरिक समर्थक ही बचेंगे।”
सिंह ने कहा कि वहीं आप सीधी बातचीत के लिए आगे आई है और इसने लोगों के हितों के काम में पारदर्शिता लाई है।
उन्होंने लिखा, “इसके अतिरिक्त आप की शानदार जीत एक क्रांतिकारी परिवर्तन है, क्योंकि यह भारत में नए प्रकार की राजनीति की शुरुआत है।”