Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दिल्ली : गणतंत्र दिवस तक खुले में खाने की चीजें न फेंके

दिल्ली : गणतंत्र दिवस तक खुले में खाने की चीजें न फेंके

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायु सेना के विमान 60 से 500 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। पक्षियों से उड़ानों की सुरक्षा के मद्देनजर वायु सेना ने नागरिकों से अपील की है कि वह 26 जनवरी तक अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें। खुले में खाने की चीजें, कूड़ा, मृत पशु आदि न फेंके।

नागरिकों से यह भी आग्रह किया गया है कि यदि वह अपने आस-पास कोई मृत पशु-पक्षी को देखते हैं तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी वायु सेना यूनिट या पुलिस स्टेशन को दें।

उड़ानों के मार्ग में संवेदनशील क्षेत्र हैं – पालम, नजफगढ़ नाला, तिहाड़ जेल, युद्ध स्मारक और राष्ट्रपति भवन से सटे इलाके।

दरअसल कम ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले विमानों के लिए पक्षी बड़ा खतरा होते हैं। खुले में खाने-पीने की चीजें या मांस आदि दिखने पर पक्षी बड़ी संख्या में उसके आसपास मंडराने लगते हैं। ऐसी स्थिति न पैदा हो, इसके लिए भारतीय वायु सेना ने लोगों से खुले में कूड़ा और खाने-पाने की चीजें न फेंकने की अपील की है। साथ ही आसपास किसी मृत पशु के नजर आने पर तुरंत वायु सेना यूनिट या पुलिस स्टेशन को सूचित करने का अनुरोध किया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

दिल्ली : गणतंत्र दिवस तक खुले में खाने की चीजें न फेंके Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायु सेना के विमान 60 से 500 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। पक्षियों से उड़ानों की सुरक्षा के मद्देनजर वाय नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायु सेना के विमान 60 से 500 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। पक्षियों से उड़ानों की सुरक्षा के मद्देनजर वाय Rating:
scroll to top