नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले चार सालों में पूर्ण राज्य का दर्जा न होने के कारण शहर को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा उनका विवरण देते हुए राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को पत्र लिखा है।
नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले चार सालों में पूर्ण राज्य का दर्जा न होने के कारण शहर को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ा उनका विवरण देते हुए राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को पत्र लिखा है।
आम आदमी पार्टी (आप) रविवार को पूर्ण राज्य के लिए आंदोलन शुरू करेगी। अभियान के तहत पूरे शहर में 1,000 टीमें हिस्सा लेंगी।
आप नेता गोपाल राय ने मीडिया को बताया, “पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी का प्रमुख मुद्दा रहेगा। हमारी टीमें शहर के हर हिस्से में जाएंगी और लोगों को शहर के साथ जो अन्याय हो रहा है उसके बारे में बताएंगी।”
उन्होंने कहा, “हमारे लोग यह पत्र और पैम्फलेट लेकर जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे।”
पत्र में केजरीवाल ने कहा, “भाजपा और कांग्रेस ने दिल्ली को राज्य का दर्जा देने के वादे किए थे। लेकिन दोनों ही पार्टियों ने शहर और उसके लोगों के साथ धोखा किया। आप आपकी अपनी पार्टी है। अगर हमारे सांसद चुने जाते हैं तो वे दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।”
पत्र के साथ उन्होंने एक पैम्फलेट भी सलंग्न किया है, जिसमें लिखा है, “दिल्ली के हर नागरिक के पास एक घर होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा, कॉलेजों में आसानी से एडमिशन होगा, शहर साफ होगा, सीलिंग रुक जाएगी, लोगों की मर्जी के बिना मेट्रो का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा, सभी अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया जाएगा, ग्रामीण दिल्ली की समस्याओं को सुलझाया जाएगा, अधिकारियों को लोगों के प्रति जिम्मेदार ठहराया जाएगा और स्पीड के साथ काम होगा।”
पार्टी ने बुधवार को आंदोलन के लिए एक गाना भी लॉन्च किया था।