नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली, कोलकता और चेन्नई में डीजल का दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। वहीं, एक दिन की राहत के बाद मंगलवार को पेट्रोल के दाम में भी इजाफा हुआ।
तेल विपणन कंपनियों ने फिर डीजल और पेट्रोल के दाम में वृद्धि कर दी। दिल्ली और कोलकाता में डीजल 23 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ क्रमश: 75.69 रुपये और 77.54 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। मुंबई में डीजल 79.35 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 80.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे की वृद्धि के साथ क्रमश: 82.83 रुपये, 84.65 रुपये, 88.29 रुपये और 86.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है।