दिल्ली– दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के दो स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है- एक डीपीएस आरके पुरम में और दूसरा पश्चिम विहार में.
उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन ने बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है. अग्निशमन और पुलिस को सूचित किया गया. दोनों स्कूलों को सुबह धमकी भरे ईमेल मिले हैं. दिल्ली के स्कूलों को लगातार इस तरह की धमकियां मिल रही हैं.
यह घटना रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के ठीक एक हफ्ते बाद हुई है, जो बाद में एक झूठी बात निकली. इससे एक दिन पहले, प्रशांत विहार में स्कूल के एक किलोमीटर के दायरे में कम तीव्रता वाला धमाका हुआ था. अभिभावकों को तुरंत स्थिति की जानकारी दी गई और छात्रों को घर भेज दिया गया था.