नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के एक व्यापारी से नाइजीरियाई नागरिक ने 5.9 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। नाइजीरियाई व्यक्ति ने व्यापारी से फेसबुक पर लंदन की एक महिला के रूप में दोस्ती की थी।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान ओगबोंडो इफेयानी हेनरी (35) के रूप में की है। हेनरी को अपराध शाखा की एक टीम ने उसके किराए के आवास पर छापेमारी कर दक्षिणी दिल्ली के डेवली इलाके से बुधवार को गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ए.के. सिंगला ने कहा, “आरोपी ने दिल्ली के व्यवसायी संजय बनर्जी से खुद को लंदन की एक महिला होली डेविड बताकर 5.90 लाख रुपये की ठगी की। वह इससे पहले भी इसी तरीके से विभिन्न लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा करता था।”
सिंगला ने कहा, “बनर्जी ने अधिकारियों से कहा कि होली डेविड ने ब्रिटेन का निवासी होने का दावा किया और फेसबुक पर जनवरी 2017 में उसका दोस्त बन गया। वे फेसबुक, मेसेंजर व व्हाट्सअप पर नियमित संपर्क में थे। वह उसे फोटों भी भेजता था, जिसके बारे में बाद में पता चला कि वह लंदन की एक मॉडल की तस्वीरें थी।”
एसीपी ने कहा, “होली डेविड के रूप में उसने बनर्जी से भारत में फरवरी 2017 में मुलाकात करने की बात कही। बनर्जी को 6 फरवरी को एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को मुंबई का कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि होली डेविड हिरासत में है और उसे 55,000 रुपये कस्टम क्लीयरेंस के लिए भुगतान करना है।”
सिंगला ने मीडिया से कहा कि बनर्जी ने बाद में अपने बैंक खाते से तीन किस्तों में कथित व्यक्ति के खाते में 5.90 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए। हालांकि, आरोपी और अधिक पैसे की मांग करता रहा। बनर्जी को एक संगठित गैंग के जाल में फंसने का अंदेशा हुआ। उन्होंने और पैसे भुगतान करने से इनकार कर दिया और पुलिस में शिकायत की।
पुलिस ने कहा, “21 सिमकार्ड, दो लैपटॉप, दो राउटर व पांच डेबिट कार्ड का इस्तेमाल अपराध में किया गया। यह सब नाइजीरियाई व्यक्ति के पास बरामद किया गया।”