नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कथित रूप से फर्जी डिग्री पेश करने के मामले में दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी की मांग की।
तोमर पर कानून का फर्जी अस्थायी प्रमाणपत्र पेश करने तथा स्नातक की फर्जी डिग्री रखने के आरोप हैं।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दिल्ली बार काउंसिल की शिकायत के बाद तोमर की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे और कानून के तहत उचित कार्रवाई करे। तोमर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”
उपाध्याय ने प्रेस सम्मेलन के दौरान यहां संवाददाताओं से कहा, “दिल्ली बार काउंसिल के जितेंद्र सिंह के मामले में लिए गए संज्ञान में कहा गया है कि उनकी डिग्री फर्जी है। हम जानना चाहते हैं कि क्या ऐसी और भी डिग्रियां उनके पास हैं?”
भाजपा नेता ने सवाल किया कि क्यों दिल्ली पुलिस इस पर उचित कदम नहीं उठा रही?
उन्होंने पूछा, “शिकायत मिलने तथा विश्वविद्यालयों द्वारा यह कहे जाने कि तोमर की तरफ से वकील के रूप में पेश किए गए दस्तावेज फर्जी हैं, पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?”
उपाध्याय ने कहा, “पुलिस को किसी के दबाव में काम नहीं करना चाहिए। दिल्ली सरकार और इसके मंत्रियों का झूठ का खुलास होना चाहिए।”
दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) ने तोमर के खिलाफ शिकायत की है और उनकी कथित फर्जी डिग्री की जांच की मांग की है।
हौज खास जिला पुलिस आयुक्त प्रेम नाथ को बीसीडी के सचिव पुनीत मित्तल ने अपनी शिकायत में कहा है कि बार काउंसिल ने यह देखा कि तोमर ने गलत तथ्य पेश कर सदस्यता पाई थी, जबकि दोनों विश्वविद्यालयों का कहना है कि उनके दस्तावेज फर्जी हैं।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि तोमर ने उत्तर प्रदेश के डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेने का दावा किया है, जिसके बारे में विश्वविद्यालय का कहना है कि यह फर्जी डिग्री है।
शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने काउंसिल की सदस्यता के लिए बिहार के तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से लिया गया एल.एल.बी का अस्थायी प्रमाणपत्र पेश किया था, जबकि यह फर्जी दस्तावेज है।