नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां मंगलवार को शिक्षक प्रशिक्षण पर अत्यंत जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की शिक्षा प्रणाली में व्यापक सुधार की जरूरत है।
एसोचैम द्वारा आयोजित ‘शहरों को वित्तीय वहन योग्य बनाने में नव्यता’ विषय पर समारोह के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा प्रणाली के ‘संपूर्ण विचार’ को बदलने की जरूरत है क्योंकि इसमें शिक्षकों को सबसे कम महत्व दिया जाता है।
दिल्ली के शिक्षामंत्री का भी प्रभार संभाल रहे सिसोदिया ने कहा, “मौजूदा प्रणाली में अभी तक शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक बुनियादी भूमिका निभाते हैं। वे न्यून महत्व के हैं। हमारी प्रणाली में शिक्षा अत्यंत अवैज्ञानिक तरीके से जगह पा सकी है और हम इसे बदलने की दिशा में काम कर रहे हैं।”
सिसोदिया ने कहा, “हम शिक्षकों की भूमिका की प्रोन्नति की दिशा में काम कर रहे हैं और वे शिक्षक को शिक्षा प्रणाली के पायलट के रूप में प्रोन्नत करना चाहते हैं और इसके अलावा दूसरे यहां तक कि शिक्षा मंत्री सहयोगी कर्मचारी की तरह काम करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें अपने स्कूलों में बेहतर प्रशिक्षित शिक्षकों की जरूरत है।”