नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने बुधवार को किसानों को बिजली की खपत में अनुदान प्रदान करने की घोषणा की। सरकार ने कहा कि वह कृषि बिजली कनेक्शन के तहत निर्धारित शुल्क पर हर महीने प्रति किलोवाट 105 रुपये का अनुदान देगी।
कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने विधानसभा में कहा कि किसानों को अप्रैल 2018 से निर्धारित बिजली शुल्क पर जो पैसा चुकाना पड़ा है उसे वापस किया जाएगा।
अब किसानों को हर महीने प्रति किलोवाट बिजली के लिए 20 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जोकि अबतक 125 रुपये किलोवाट प्रति महीने थे।
जैन ने कहा, “अनुदान एक अप्रैल 2018 से लागू होगा। उस समय से किसानों ने जो अधिक निर्धारित शुल्क चुकाया है उसरकार उसे वापस करेगी।”
सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की लागत 7.50 करोड़ रुपये होगी जिससे राष्ट्रीय राजधानी के 11,000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।