दिल्ली-बीते कुछ दिनों से बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया था, लेकिन अब फिर से भीषण गर्मी होना शुरू हो गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि इस हफ्ते दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और तापमान बढ़ेगा. 14 अप्रैल को दिल्ली के निवासियों को अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
वहीं, 15 अप्रैल को मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा, हालांकि तापमान थोड़ा बढ़ सकता है और दिन में 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात में 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. 16 अप्रैल तक, दिन की शुरुआत साफ आसमान से होगी, लेकिन शाम को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, पारा चढ़ना जारी रहेगा, अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। आईएमडी ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में संभावित लू की स्थिति की भी चेतावनी दी है.