Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 दिल्ली : अनिल बैजल ने ली उपराज्यपाल पद की शपथ, केजरीवाल ने किया स्वागत (राउंडअप) | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दिल्ली : अनिल बैजल ने ली उपराज्यपाल पद की शपथ, केजरीवाल ने किया स्वागत (राउंडअप)

दिल्ली : अनिल बैजल ने ली उपराज्यपाल पद की शपथ, केजरीवाल ने किया स्वागत (राउंडअप)

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में केंद्रीय गृह सचिव रहे आईएएस अनिल बैजल ने शनिवार को दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका स्वागत किया। वह बैजल से पूर्ववर्ती उपराज्यपाल नजीब जंग की तुलना में बेहतर रिश्ते की उम्मीद कर रहे हैं।

बैजल और केजरीवाल ने संभावित मुद्दों पर एक-दूसरे के साथ तालमेल कर व ‘साथ बैठकर’ काम करने की उम्मीद जताई है।

दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.रोहिणी ने शनिवार की सुबह उपराज्यपाल कार्यालय में बैजल को शपथ दिलाई।

समारोह में मुख्यमंत्री केजरीवाल, उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, केंद्र एवं दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

पद ग्रहण के बाद बैजल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह दिल्ली के लोगों की समस्याओं के समाधान की कोशिश करेंगे। वह अपने कार्यालय और निर्वाचित सरकार के साथ टकराव खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता कि आम आदमी पार्टी के साथ किस तरह संबंध बेहतर होगा या वे बेहतर करेंगे। यह किस तरह बेहतर होगा, यह हम साथ मिल-बैठकर तय करेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद केजरीवाल ने बैजल का स्वागत करते हुए कहा कि वह रुके हुए काम को फिर से शुरू होने में नए उप राज्यपाल से सहयोग की उम्मीद करते हैं।

उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली सरकार की ओर से उनका स्वागत करता हूं और आने वाले दिनों में दिल्ली के विकास के लिए उनके साथ बेहतर तालमेल की उम्मीद करता हूं।”

दिल्ली सरकार के कई फैसलों में जंग के हस्तक्षेप के संदर्भ में उन्होंने कहा, पिछले कुछ माह से दिल्ली के बहुत सारे काम रुके पड़े हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में उन्हें फिर शुरू कर पाएंगे, कुछ गति आएगी।

आम आदमी पार्टी वर्ष 2015 की फरवरी में जब देश की राजधानी की सत्ता पर जोरदार जीत के साथ काबिज हुई, उसके बाद से ही जंग केजरीवाल सरकार के लगभग हर फैसले पर रोक लगाते रहे।

गत सितंबर में जंग ने दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से जुड़ी 400 से ज्यादा फाइलों की समीक्षा के लिए शुंगलू कमेटी गठित की थी। ये फाइलें रुकी रहने के कारण दिल्ली सरकार चाहकर भी कोई काम नहीं कर पाई।

केजरीवाल आरोप लगाते रहे कि जंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर आप सरकार को विफल साबित करने की मुहिम में लगे हैं। उनका कहना था कि मोदी दिल्लीवासियों से भाजपा की करारी हार का बदला ले रहे हैं।

केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर बैजल की नियुक्ति का स्वागत किया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हम आपका स्वागत करते हैं सर। हम दिल्ली के विकास के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के प्रति आशावान हैं।”

नजीब जंग ने 22 दिसंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था।

बैजल ने पदभार संभालने के बाद अपने पहले संदेश में लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

एक बयान में कहा गया, “नववर्ष की पूर्व संध्या पर उपराज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और देश के नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हैं।”

बैजल 1969 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। अपने 37 वर्षो के लंबे करियर में वह केंद्रीय गृह सचिव, इंडियन एयरलाइंस के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव तथा सचिव सहित कई उच्च पदों पर रहे।

उपराज्यपाल भले ही बदल गए हों, लेकिन उन्हें केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक ही काम करना है। जब बात भाजपा की करारी हार का बदला लेने की हो, केजरीवाल सरकार को विफल साबित करना लक्ष्य हो, तब जंग हों या बैजल, ज्यादा फर्क पड़ने की संभावना कम ही है। भाजपा को हराने की कीमत चुकाना ही शायद दिल्लीवासियों की नसीब में है।

दिल्ली : अनिल बैजल ने ली उपराज्यपाल पद की शपथ, केजरीवाल ने किया स्वागत (राउंडअप) Reviewed by on . नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में केंद्रीय गृह सचिव रहे आईएएस अनिल बैजल ने शनिवार को दिल्ली के 21वें उपराज्य नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में केंद्रीय गृह सचिव रहे आईएएस अनिल बैजल ने शनिवार को दिल्ली के 21वें उपराज्य Rating:
scroll to top