नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के पत्रकारों ने सोमवार को पटियाला हाउस अदालत परिसर में हुई हिंसा के विरोध में मंगलवार को विरोध स्वरूप मार्च निकाला। अदालत परिसर में कुछ पत्रकारों और छात्रों के साथ मारपीट की गई थी।
संसद भवन के नजदीक प्रेस क्लब ऑफ इंडिया से शुरू हुआ मार्च सर्वोच्च न्यायालय पर समाप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि पटियाला हाउस अदालत में कुछ वकीलों ने कुछ पत्रकारों और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों के साथ मारपीट की थी, जहां जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पेश किया जाना था।
पत्रकार उन वकीलों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जिन्होंने अदालत परिसर के भीतर उनसे और छात्रों से मारपीट की थी। साथ ही उनकी मांग है कि घटना को मूकदर्शक बने रहकर देखने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।