दिल्ली-मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा गुरुवार सुबह देर से चल रही हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मोती नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच से कुछ लोग मेट्रो की तारें चुरा ले गए हैं. इससे मेट्रो के परिचालन में परेशानी हो रही है. इसको लेकर डीएमआरसी ने बयान जारी किया है कि दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन पर चोरों ने मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच बिजली केबल की चोरी की है. इससे मेट्रो के परिचालन में समस्याएं उठ खड़ी हुई हैं.