नई दिल्ली- आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से एमसीडी के लिए मेयर का चुनाव 22 फरवरी को कराने की सिफारिश की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 22 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर एलजी को प्रस्ताव भेजा है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 22 फरवरी को एमसीडी मेयर चुनाव कराने की सिफारिश करता हूं।
केजरीवाल ने कहा कि कल, आप, जनता और लोकतंत्र ने सुप्रीम कोर्ट में महापौर के मामले में जीत हासिल की। असंवैधानिक तरीके से महापौर (मेयर) चुनने की उपराज्यपाल और भाजपा की साजिश का शुक्रवार को अंत हो गया। मैंने अब उपराज्यपाल को 22 फरवरी को चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा है।
भाजपा और आप पार्षदों के बीच हंगामे के बाद 6 और 24 जनवरी को हुई पिछली तीन बैठकों और 6 फरवरी को बिना कवायद के स्थगित कर दी गई थी, जिसके बाद राजधानी शहर में अभी तक महापौर और उप महापौर का चुनाव नहीं हुआ है।
एल्डरमैन के वोटिंग अधिकार के मुद्दे पर नारेबाजी और हंगामे के बीच छह फरवरी को हुई एमसीडी पार्षदों की पिछली बैठक अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।