मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक दिबाकर बनर्जी का कहना है कि उनके पास अपनी फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ के सीक्वल की कहानी पहले से ही दिमाग में है।
दिबाकर ने यहां कहा, “मैं ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी-2’ बनाने के लिए बहुत उत्सुक हूं, क्योंकि इस फिल्म में यह डिटेक्टिव का पहला मामला है। अगर यह फिल्म सफल होती है तो मैं एक और फिल्म बनाऊंगा और उसमें ब्योमकेश के नए साहसिक कामों के बारे में बताऊंगा।”
फिल्म की कहानी बंगाली लेखक शारदिंदू बंदोपाध्याय द्वारा गढ़े गए किरदार पर आधारित है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म तीन अप्रैल को रिलीज हो रही है।
दिबाकर ने कहा कि उनकी फिल्म टेलीविजन धारावाहिक ‘ब्योमकेश बख्शी’ से अलग है।
उन्होंने कहा, “वह टेलीविजन धारावाहिक था और उसका काम अलग था। यह फिल्म आपको एक अलग दुनिया में ले जाएगी।”