मुंबई, 6 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता दिनेश विजान का कहना है कि वह निर्देशन पारी इस साल के अंत में शुरू करेंगे।
विजान ने आईएएनएस को बताया, “मैं पिछले साल अपनी अन्य फिल्मों में व्यस्त था और एक फिल्म का निर्देशन करने का मतलब ढेर सारी मेहनत है, इसलिए मैंने सोचा कि चलो पहले अपनी सारी फिल्में रिलीज कर लूं और उसके बाद निर्देशन शुरू करूंगा। मैं यह इस साल के अंत में शुरू करूंगा।”
ऐसी खबरें थीं कि उनकी सैफ अली खान व परिणीति चोपड़ा को लेकर एक फिल्म का निर्देशन करने की योजना है। इस बारे में उन्होंने कहा, “एक कहानी थी, जिस पर हम काम कर रहे थे, लेकिन इसमें समय लगता है। ‘बदलापुर’ की रिलीज के बाद मैं अपने निर्देशन की शुरुआत के बारे में सोचने के लिए एक माह की छुट्टी लेने जा रहा हूं।”