भुवनेश्वर, 14 जनवरी (आईएएनएस)। दिग्गज उड़िया अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक हारा पटनायक ने यहां मंगलवार को एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका कैंसर का उपचार चल रहा था।
हारा (55) के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।
स्पर्श अस्पताल के घनश्याम बिश्वास ने यहां मीडिया को बताया, “हमने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी और उन्हें सोमवार शाम घर भेज दिया था। लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मंगलवार सुबह वापस अस्पताल लाया गया, जहां उनका निधन हो गया।”
बिश्वास ने कहा कि हारा की तबीयत पिछले एक-डेढ़ साल से खराब चल रही थी। इस दौरान वह अधिकांश समय अस्पताल में रहे।
हारा ने खलनायक की भूमिका के माध्यम से दो दशकों तक उड़िया सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज किया। उन्होंने बतौर फिल्म निर्देशक कई अभिनेताओं को लांच भी किया।
हारा के परिवार ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर उनके गृहनगर कटक ले जाया गया है। वहां उसे उनके प्रशंसकों और चाहने वालों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को होगा।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान व जुएल उरांव, ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रभारी के.वी. सिंहदेव सहित राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने हारा के निधन पर शोक जताया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।