भोपाल-मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों का विस्तार कर रोजगार के अवसर पैदा करने और नया निवेश आमंत्रित करने के उद्देश्य से दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक 21 से 24 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।
बैठक में ईकोलॉजी, अर्थ-व्यवस्था, टेक्नोलॉजी, सामाजिक, जियो पॉलिटिक्स और उद्योगों से जुड़े विषय पर फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 22 जनवरी को दावोस में मध्यप्रदेश में निवेश में रूचि रखने वाले विश्व के प्रमुख निवेशकों से चर्चा करेंगे।