Thursday , 21 November 2024

Home » पर्यावरण » दाना तूफान:10 लाख से ज्यादा लोग हुए बेघर

दाना तूफान:10 लाख से ज्यादा लोग हुए बेघर

October 24, 2024 9:34 am by: Category: पर्यावरण Comments Off on दाना तूफान:10 लाख से ज्यादा लोग हुए बेघर A+ / A-

बालासोर-चक्रवाती तूफान ‘दाना’ तेजी से ओडिशा तट और पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ रहा है. इस तूफान को लेकर पश्च‍िम बंगाल और ओडिशा में सभी तैयारियां कर ली गईं हैं. वहीं 10 लाख से ज्यादा लोगों को घरों से निकालकर राहत शिविरों में भेजा गया है.चक्रवात ‘दाना’ पर बालासोर जिला मजिस्ट्रेट सूर्यवंशी मयूर विकास ने कहा, “आज हमारी कई स्तर पर समीक्षा बैठक हुई है… हमारे जितने भी चक्रवात केंद्र हैं वहां पर लोगों का निकास करना शुरू किया जा चुका है… हमारे द्वारा निर्मित चक्रवात केंद्रों में सभी सुविधा जैसे पीने का पानी, बिजली आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं… पुलिस के साथ भी सहयोग करके हमने सभी लोगों को चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकलवा लिया गया है.”

दाना तूफान:10 लाख से ज्यादा लोग हुए बेघर Reviewed by on . बालासोर-चक्रवाती तूफान ‘दाना’ तेजी से ओडिशा तट और पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ रहा है. इस तूफान को लेकर पश्च‍िम बंगाल और ओडिशा में सभी तैयारियां कर ली गईं हैं. बालासोर-चक्रवाती तूफान ‘दाना’ तेजी से ओडिशा तट और पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ रहा है. इस तूफान को लेकर पश्च‍िम बंगाल और ओडिशा में सभी तैयारियां कर ली गईं हैं. Rating: 0
scroll to top