धर्मशाला, 15 अक्टूबर-बौद्ध धर्म और दलाई लामा के अनुयायियों के लिए देश में सबसे महत्वपूर्ण हिमाचल के इस पर्वतीय नगर में अगले सप्ताह पर्यटकों और हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रिचर्ड गेरे सहित क्रिकेट के प्रशंसकों का जमावड़ा लगने वाला है।
इसके पीछे कोई धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) का स्टेडियम है, जहां शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा मैच होने वाला है।
धर्मशाला स्टेडियम दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार किया जाता है।
यह मैच इस स्टेडियम में होने वाला दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा तथा आयोजकों का मानना है कि इस मैच के बाद स्टेडियम की लोकप्रियता में इजाफा होगा। आयोजक इस मैच को सफल बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे।
पूरे क्षेत्र में इस मैच को लेकर बेहद उत्साह का माहौल है तथा स्थानीय सेवा प्रदाता कारोबारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद भी है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सप्ताहांत पर होने वाले मैच के बाद पड़ने वाली साप्ताहिक छुट्टी के कारण क्रिकेट प्रेमियों के एक दिन और रुकने की पूरी संभावना है।
एचपीसीए के मीडिया सचिव मोहित सूद ने कहा कि दिन-रात वाले इस मैच में 20,000 दर्शकों के इकट्ठा होने की उम्मीद है।
सूद ने आईएएनएस से कहा, “इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले संस्करण में हम एक भी मैच आयोजित नहीं करवा सके। स्थानीय पर्यटन उद्योग के लिए यह बेहद हतोत्साहित करने वाला रहा। शुक्रवार के मैच को लेकर खेल प्रेमियों में दिख रहे उत्साह से पता लगता है कि यह होटल कारोबार के लिए काफी लाभ वाला साबित होगा।”
राष्ट्रीय राजधानी से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित एचपीसीए के इस धर्मशाला स्थित स्टेडियम में विश्व स्तरीय अभ्यास का मैदान भी है। इसके अलावा वीडियो विश्लेषण के लिए एक कमरा अलग से है तथा विशाल प्रतीक्षालय, रेस्तरां, बार और एक समारोह भवन भी है।
धर्मशाला में 56 पंजीकृत होटल और गेस्ट हाउस हैं जिनमें 1,100 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है।
इसी तरह तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के आवास स्थल वाले कस्बे मैकलॉडगंज में 91 पंजीकृत होटल हैं जिनमें 1000 पर्यटक रह सकते हैं। हालांकि इस कस्बे में एक भी पांच सितारा होटल नहीं है।
मैकलॉडगंड में स्थित मैकलियो होटल के मालिक पंकज चड्ढा ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद आयोजित यह मैच निश्चित तौर पर बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करेगा।
चड्ढा ने आईएएनएस से कहा, “इस बार हम उम्मीद कर रहे हैं कि मैच के लुत्फ लेने आए पर्यटक मैच के बाद कम से कम एक दिन और रुकेंगे।”
भारत, वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को होने वाले इस मैच का लुत्फ लेने आए खेल प्रेमी निश्चित तौर पर स्टेडियम की पृष्ठभूमि में दिखने वाली धौलाधर की चोटी, ब्रिटिश राज में लगाए गए चाय के बागान और बौद्धों के धर्मगुरु दलाई लामा का अध्यात्म उन्हें मैच के रोमांच के अलावा सुकून भी प्रदान करेगा।
मैच के अलावा धर्मशाला और बौद्ध धर्मस्थलों के पर्यटन की योजना बना चुके चंडीगढ़ के व्यवसायी गगन गिल ने आईएएनएस से कहा, “मैच के बाद हमने मैकलॉडगंज में एक दिन ठहरने की योजना बनाई है, जहां हमें तिब्बत की संस्कृति को पास से देखने का मौका मिलेगा।”
शुक्रवार के मैच पर एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, “इस छोटे से राज्य को दो वर्ष के भीतर दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मैच आयोजित करने का मौका मिल रहा है, यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है। हम खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि खेल देखने आए प्रशंसकों को भी विश्व स्तर की सुविधा देने के लिए कमर कस चुके हैं।”